कोलकाता, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता में सोमवार देर रात दुकानों में लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वी कोलकाता के बग्मारी रोड पर सोमवार देर रात करीब 3.12 बजे 10 दुकानों में आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आग लगने के तुरंत दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया, “घटनास्थल पर आंशिक रूप से झुलस चुका एक व्यक्ति मिला था। वह बेहोश था। उसे तुरंत आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।”
अधिकारी ने कहा, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि मारा गया व्यक्ति स्थानीय निवासी था और आग में खाक हुई 10 दुकानों में से एक का मालिक था।”
उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।