हैदराबाद, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता पुलिस की एक टीम गुरुवार को हुए फ्लाइओवर हादसे की जांच के लिए निर्माण कंपनी आईवीआरसीएल के हैदराबाद स्थित दफ्तर पहुंची। यही कंपनी इस फ्लाइओवर का निर्माण कर रही थी जो गुरुवार को भरभराकर गिर गया, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
कोलकाता पुलिस की चार सदस्यीय टीम कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ कंपनी के मुख्यालय बंजारा हिल्स करीब दोपहर तीन बजे पहुंची।
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दफ्तर में प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे या नहीं। सूत्रों का कहना है कि टीम अपनी जांच के क्रम में फाइलों को खंगाल रही है और संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण कर रही है।
इससे पहले कंपनी के अधिकारियों ने हालांकि मीडिया से कहा था कि उन्हें कोलकाता पुलिस के यहां पहुंचने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
आईवीआरसीएल के मानव संसाधन एवं प्रशासन के समूह प्रमुख के. पांडुरंगा राव ने कहा था, “हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया है।”
उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि उनके तकनीकी एवं कानूनी विशेषज्ञ शुक्रवार सुबह कोलकाता के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने कहा, “हम जांच में हरसंभव सहयोग करेंगे।”