कोलकाता, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कोलकाता में शनिवार को नगरनिगम चुनाव के लिए मतदान जारी है और प्रथम दो घंटे में 18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।
विपक्षियों का आरोप है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस मतदान एजेंट और मतदाताओं को डरा-धमका रही है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है। वहीं तृणमूल ने इन आरोपों से इंकार किया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता राबिन देब ने कहा, “कोलकाता नगरनिगम चुनाव तमाशा बन गया है। हमारे मतदाताओं को डराया जा रहा है और मतदान एजेंटों पर हमला किया गया और उन्हें हटाया गया।”
तृणमूल कांग्रेस नेता और नगरनिगम मामलों के मंत्री फिरहद हाकिम ने हालांकि, इन आरोपों को बकवास करार दिया है।
हाकिम ने कहा, “मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि वे निडर हो कर वोट देने आएं। विपक्ष आतंक का नाम लेकर घबराहट पैदा करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक न तो किसी भी व्यक्ति को गोली लगी है या न ही बम विस्फोट हुआ है।”
कुल 37,42,019 मतदाताओं के लिए 4,704 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नगरनिगम चुनाव में 1,077 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदाता सूची में 20 मतदाता तीसरे लिंग से हैं।
मतों की गिनती 28 अप्रैल को होगी।