कोलकाता, 6 जुलाई (आईएएनएस)। ईद को देखते हुए अस्थायी तौर पर रोकी गई कोलकाता से ढाका के बीच रेल सेवा मैत्री एक्सप्रेस को रविवार से फिर शुरू कर दिया जाएगा। पूर्वी रेलवे ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हाल ही में हुए भीषण आतंकवादी हमले के कारण रेल सेवा रोके जाने के आरोप को खारिज करते हुए पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि ईद के समय हमेशा ही इस रेल सेवा को अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिए रोका जाता रहा है।
उन्होंने कहा, “ईद के समय बांग्लादेश में रेल सेवाएं बंद हो जाती हैं, इसलिए संचालन संबंधी परेशानियों से बचने के लिए ईद वाले दिन भी यह रेल सेवा अस्थायी तौर पर बंद रहेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “कोलकाता से मंगलवार को रविवार को यह ट्रेन रवाना होती है। मंगलवार को ईद के चलते इसे रद्द किया गया, न कि ढाका हमले के कारण। अब यह ट्रेन रविवार को फिर से शुरू होगी।”
इसी सप्ताह ढाका हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में इस रेल सेवा को बंद करने की मांग की थी।