कोलकाता, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शुक्रवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आपस में भिड़ेगी तो हो सकता है कि कोलकाता के क्रिकेट प्रशंसकों को सौरभ गांगुली का दिल्ली के सलाहाकार के तौर पर ईडन गार्डन्स में उतरना अखरे, लेकिन फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वैंकी मैसूर को इससे कोई दिक्क्त नहीं है।
मैसूर ने कहा कि गांगुली एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और उन पर किसी तरह का सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता।
मैसूर ने आईएएनस से बात करते हुए कहा कि गांगुली अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं और इसे लेकर फ्रेंचाइजी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, “वह एक पेशेवर खिलाड़ी हैं। वह जानते हैं कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी कैसे निभानी हैं। हम जो कर रहे हैं उसमें वह हमारा साथ दे रहे हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं है।”
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डी.के. जैन को कोलकाता के क्रिकेट प्रशंसकों से शिकायतें मिली थीं कि अगर गांगुली जो बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष भी हैं, वो ईडन गार्डन्स पर दिल्ली के सलाहकार के तौर पर आते हैं तो यह हितों का टकराव होगा।
इस पर जैन ने गांगुली से जबाव मांगा था। अपने जवाब में गांगुली ने कहा था कि वह आईपीएल में ऐसी कोई समिति में नहीं हैं जो इसका आयोजन करती है न ही वह बीसीसीआई में किसी पद पर हैं।