कोलकाता, 3 मार्च (आईएएनएस)। भुगतान के विवाद में चार लोग हाथापाई के दौरान एसिड हमले में बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में से तीन लोग चमड़े के कारखाने के मालिक हैं।
पुलिस ने कहा कि यह एसिड हमले की घटना गुरुवार को कोलकाता के लेदर कॉम्पलेक्स इलाके में हुई।
लेदर कॉम्पलेक्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “चमड़ा कारखाने के तीन मालिक और एक चमड़ा आपूर्तिकर्ता एक हानिकारक रसायन के हमले में बुरी तरह घायल हो गए। यह रसायन एक कंटेनर में रखा गया था। हाथापाई के दौरान यह उन पर फेंका गया।”
उन्होंने कहा, “चारों पीड़ितों को शुरू में मध्य कोलकाता के चितरंजन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह बुरी तरह झुलस गए थे। बाद में पीड़ितों को एक दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
कोलकाता पुलिस के अनुसार, चमड़ा कारखाना नंबर 238 के तीन मालिकों और उत्तर प्रदेश के दो चमड़ा आपूर्तिकर्ताओं के बीच लंबित भुगतान को लेकर विवाद छिड़ गया। विवाद गंभीर हाथापाई में बदल गया और आपूर्तिकर्ताओं में से एक ने कारखाना मालिकों पर एक केंटनर में रखा हानिकारक रसायन फेंक दिया।
पुलिस ने कहा, “आपूर्तिकर्ता ने चमड़े की आपूर्ति के एवज में 26,500 रुपये मांगा, लेकिन कारखाने के मालिक झगड़ने लगे और कहा कि यह रकम ज्यादा है। इसके बाद आपूर्तिकर्ता ने मालिकों पर एसिड फेंक दिया।”
पुलिस ने कहा, “हमने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर मानव शरीर को प्रभावित करने और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप है। दूसरे पीड़ितों के ठीक होने पर उनसे पूछताछ की जाएगी।”