कोलंबो, 30 अगस्त (आईएएनएस)। इशांत शर्मा सहित अपने तेज गेंदबाजों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को चायकाल तक 175 रनों के कुल योग पर श्रीलंका के आठ विकेट झटक लिए हैं।
इशांत ने अब तक चार विकेट हासिल किए हैं।
भोजनकाल तक 47 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी श्रीलंकाई टीम के लिए कुशल परेरा (55) और रंगना हेराथ (49) ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी सहारा दिया।
56 गेंदों पर नौ चौके लगाकर शानदार अंदाज में नजर आ रहे परेरा को पवेलियन की राह दिखा इशांत ने इस साझेदारी को तोड़ा। परेरा का कैच कप्तान विराट कोहली ने लिया।
हेराथ ने इसके बाद थारिंदू कौशल (16) और धम्मिका प्रसाद (नाबाद 6) के साथ छोटी-छोटी साझेदारी निभाई। इशांत ने हेराथ के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया और उनकी संघर्ष भरी पारी पर विराम लगा दिया।
श्रीलंका अभी भी 137 रन पीछे है।
इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 145 रनों पर नाबाद लौटे। भारत का अंतिम विकेट उमेश यादव (4) के रूप में गिरा।
भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक आठ विकेट पर 292 रन बनाए थे। पुजारा के साथ इशांत शर्मा दो रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
इशांत छह रन के निजी योग पर आउट हुए। उनका विकेट 298 के कुल योग पर गिरा। इसके बाद 312 के कुल योग पर उमेश का विकेट गिरा।
पुजारा ने अपनी 289 गेंदों की नाबाद पारी में 14 चौके लगाए। भारत की पारी 100.1 ओवरों तक चली।
श्रीलंका की ओर से धम्मिका प्रसाद ने चार और रंगना हेराथ ने तीन विकेट लिए।
बारिश के कारण दूसरे दिन 80.3 ओवरों का खेल ही हो सका था जबकि पहले दिन सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे।
तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।