Friday , 15 November 2024

Home » विश्व » कोलंबिया : सरकार, विद्रोहियों के बीच शुरू होगी शांति वार्ता

कोलंबिया : सरकार, विद्रोहियों के बीच शुरू होगी शांति वार्ता

बगोटा, 19 जनवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया की सरकार और रिवोल्यशनरी आर्म्ड फोर्सेस आफ कोलंबिया (एफएआरसी) छापामार समूह ने पांच दशक से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति समझौता करने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जारी संयुक्त बयान में उन्होंने घोषणा की है कि वे 2-10 फरवरी के बीच क्यूबा में संघर्ष विराम समझौते के लिए बैठक करेंगे और संघर्ष झेलने वाले पीड़ितों के मुआवजे पर भी बात करेंगे।

पिछले दो सालों में दोनों पक्षों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आंशिक समझौता हुआ है, जिसमें कृषि सुधार, विद्रोहियों की राजनीति में प्रवेश शामिल रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी अंतिम समझौता करना है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, संघर्ष के दौरान 2,22,000 लोगों को जान गंवानी पड़ी है और 53 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

कोलंबिया : सरकार, विद्रोहियों के बीच शुरू होगी शांति वार्ता Reviewed by on . बगोटा, 19 जनवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया की सरकार और रिवोल्यशनरी आर्म्ड फोर्सेस आफ कोलंबिया (एफएआरसी) छापामार समूह ने पांच दशक से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए श बगोटा, 19 जनवरी (आईएएनएस)। कोलंबिया की सरकार और रिवोल्यशनरी आर्म्ड फोर्सेस आफ कोलंबिया (एफएआरसी) छापामार समूह ने पांच दशक से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए श Rating:
scroll to top