क्यूबा की राजधानी में शांति वार्ता के एक दिन पहले एक प्रेस विज्ञप्ति में एफएआरसी के प्रवक्ता पाबलो कतातुंबो ने कहा, “जब तक अर्धसैनिक बलों की कार्रवाई व कुत्सित युद्ध जारी है, तब तक स्थिरता व दीर्घकालीन शांति लाना असंभव है।”
कतातुंबो ने अर्धसैनिक बलों द्वारा हाल में किए गए गए हमलों का जिक्र किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इन्हें सशस्त्र बलों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अर्धसैनिक बलों की हिंसा से नए राजनीतिक आंदोलनों सहित संपूर्ण कोलंबिया प्रभावित हुआ है। आंदोलन के सैकड़ों सदस्यों को या ता जेल में डाल दिया गया या उनकी हत्या कर दी गई।
एफएआरसी की विज्ञप्ति के मुताबिक, “अतीत की गतिविधियां सामाजिक संगठनों, मानवाधिकारों व राजनीतिक आंदोलनों के खिलाफ कुत्सित युद्ध को दर्शाती हैं।”
हवाना में शनिवार को शांति वार्ता में शिरकत करने के लिए कन्वेंशन पैलेस जाते समय राष्ट्रपति जुआन मैनुअल संतोस की सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने हमेशा की तरह प्रेस से कुछ नहीं कहा।