बोगोटा, 29 मार्च (आईएएनएस)। कोलंबिया के पूर्व फुटबाल कोच रिएनाल्डो रुएडा ने कहा है कि टीम को 2018 विश्व कप क्वालीफायर में इक्वाडोर के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले में धैर्य और समझदारी के साथ खेलने की जरूरत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रुएडा दोनों टीमों को कोच रह चुके हैं और उनका कहना है कि कोलंबिया के लिए यह मुकाबाल काफी मुश्किल होगा।
जर्मनी में 2006 में हुए विश्व कप में कोलंबिया का नेतृत्व करने वाले रुएडा (58) ने सोमवार को कहा, “यह काफी कड़ा मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों टीम काफी सशक्त रूप से खेल रही हैं।”
पूर्व कोच ने कहा कि कोलंबिया के बोलीविया और इक्वाडोर के साथ हुए मुकाबले काफी बेहतरीन और रोमांचक रहे हैं और वह काफी परिपक्व टीम है।
दोनों टीमों ने सोमवार को मेट्रोपोलेटियन स्टेडियम में अभ्यास किया।