शिवपुरी। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। करीब एक महीने से लगे कोरोना कर्फ्यू के बाद भी रोजाना 10 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। सरकार संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं अंधविश्वास के कारण लोग कोरोना फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को कोरोना भगाने के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा था। यहां ग्रामीणों ने टोटका के नाम पर भंडारा आयोजन किया था। इस भंडारे में लगभग 500 लोग जमा हुए थे।
जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस को देख ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। इस पथराव में पुलिस की गाड़ी के कांच टूट गए हैं। इस पथराव में 4-5 पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।