कोरोना वायरस को रोकने के लिए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। वहीं इस महामारी को खत्म करने वैज्ञानिक दिन रात मेहनत कर अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही इस कोविड को हराने के लिए लगातार नए-नए रिसर्च सामने भी आ रहे हैं। जिससे जल्द पूरी दुनिया को वायरस से मुक्ति की उम्मीद जागी हुई है। इस बीच एक नया अध्ययन सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि वैक्सीन लोगों पर पूरी जिंदगी काम करेगी। हालांकि टीका लगाने के बाद भी दोबारा संक्रमित हो रहे हैं। लेकिन फायदा है कि वैक्सीन लगने से शरीर में एंटीबॉडी विकसित होने लगती है, जो कोरोना से लड़ने में मदद करता है।
रिचर्स में कहा गया है कि लोगों में बार-बार वैक्सीन लगवाने का डर खत्म होगा। ऐसा कहा जा रहा था कि कोविड के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए दोबारा टीका लगाना होगा। अब ये डर खत्म हो गया। अध्ययन में साइंटिस्टों ने पाया कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता एक वर्ष तक रहती है। वैज्ञानिकों ने बोन मैरो के आधार पर रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है।