Mask Mandatory In Haryana: देश के कुछ राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई हैं. कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद पाबंदियों की शुरुआत (Covid Restriction) भी हो गई है. हरियाणा में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने निर्देश दिया है कि 100 से ज्यादा की भीड़ जहां हो वहां मास्क पहनना जरूरी होगा.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है. सरकार ने यह निर्देश जारी कर दिया है. हमने टेस्टिंग भी बढ़ाई है. हमारे पास वर्तमान में राज्य में 724 एक्टिव मरीज (Haryana Coronavirus Update) हैं. हालांकि उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है.