मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डीसूजा का कहना है कि एक डांस टीचर से फिल्म निर्देशक बनने का श्रेय कोरियोग्राफी को जाता है।
रेमो ने आईएएनएस को बताया, “कोरियोग्राफी की वजह से ही मैं फिल्म निर्देशन में आया। मैं आगे भी कोरियोग्राफी करते रहना चाहता हूं और कभी कोरियोग्राफी नहीं छोड़ूंगा।”
रेमो की फिल्म ‘एबीसीडी2’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में आ रही है।
दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के प्रशंसक रेमो ब्रेकडांस, हिप हॉप, बी बॉयिंग और जैक्सन शैली के नृत्य में माहिर हैं। उन्होंने कहा कि नृत्य के प्रति उनके समर्पण और जुनून ने ही उन्हें फिल्म निर्देशन के लिए प्रेरित किया, ताकि अपनी फिल्मों में वह अपनी इच्छा से कोरियोग्राफी कर सकें।
रेमो ने बताया, “मैं फिल्म निर्देशन में इसलिए आया, क्योंकि कोरियोग्राफी मेरा जुनून है और मैं अपने तरीके से इसे करना चाहता हूं.. यदि मैं फिल्म का निर्देशक हूं, तो मैं अपने तरीके से गानों की कोरियोग्राफी कर सकता हूं।”
रेमो की आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी2’ उनकी 2011 में आई पहली फिल्म ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ का सीक्व ल है। उनको लगता है कि बॉलीवुड में ज्यादा नृत्यप्रधान फिल्में बननी चाहिए।