प्रवक्ता होंग ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने तथा पूर्वोत्तर एशिया में शांति व स्थिरता के लिए समझौता व वार्ता को फिर शुरू करना अनिवार्य है।
पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण की घोषणा के बाद उस पर कड़े प्रतिबंधों के आह्वान के मद्देनजर, होंग की यह टिप्पणी सामने आई है।
उत्तर कोरिया द्वारा यह चौथा परमाणु परीक्षण किया गया है। इससे पहले साल 2006, 2009 व 2013 में उसने परमाणु परीक्षण किया था।
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन परमाणु परीक्षण का कड़ा विरोध करता है।
होंग ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप तथा अंतर्राष्ट्रीय परमाणु अप्रसार संधि के उद्देश्य को बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थिरता बरकरार रहनी चाहिए।