साओ पाउलो, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब कोरिंथियंस ने अपने कोच क्रिस्तोवाओ बोर्गेस को बीते कुछ समय से क्लब के खरब परिणामों के कारण हटा दिया।
ब्राजीलियाई शीर्ष लीग टूर्नामेंट सेरी-ए के मौजूदा सत्र में क्लब को पांचवां स्थान हासिल हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेरी-ए के हालिया मुकाबले में कोरिंथियंस को पाल्मेरास को हाथों मिली 0-2 से हार के बाद 57 वर्षीय कोच को शनिवार को क्लब से बाहर कर दिया गया।
कोरिंथियंस के अध्यक्ष रॉबटरे डे आंद्रादे ने कहा, “क्रिस्तोवाओ एक मेहनती और समर्पित व्यक्ति हैं, लेकिन फुटबाल में आपको परिणामों की जरूरत होती है।”
आंद्रादे ने कहा, “क्रिस्तोवाओ के तहत सहायक के रूप में काम करने वाले फैबियो कारिले अब अंतरिम रूप से क्लब के मुख्य कोच पद को संभालेंगे।”
क्रिस्तोवाओ के नेतृत्व में कोरिंथियंस ने सात मुकाबलों में जीत और छह मुकाबलों में हार का सामना किया। वहीं पांच मैच ड्रॉ रहे।