नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार ने रद्द हुए कोयला ब्लॉक को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को आवंटित करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी और कहा कि अगले महीने के अंत तक यह कार्यवाही पूरी हो जाएगी।
कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा कि शुरुआत में 36 कोयला ब्लॉक का आवंटन होगा और फरवरी के अंत तक तमाम ब्लॉक का आवंटन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम 36 कोयला ब्लॉक के आवंटन की अधिसूचना जारी कर रहे हैं। इस्पात क्षेत्र को आवंटित किए जाने वाले एक ब्लॉक को छोड़कर बाकी सभी का आवंटन विद्युत कंपनियों को किया जाएगा।”
स्वरूप के मुताबिक, इसके बाद अतिरिक्त ब्लॉक का आवंटन आग्रह पर निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा, “राज्य के उपक्रमों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के आग्रह मिलने के बाद ही अतिरिक्त आवंटन पर विचार किया जाएगा। मंत्रालय इन कोयला ब्लॉकों को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर रही है।”
स्वरूप ने कहा कि जिन खदानों में अभी उत्पादन हो रहा है उसकी नीलामी 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच होगी, जबकि जिन खदानों में तुरंत उत्पादन शुरू किया जा सकता है उसका आवंटन 25 फरवरी से 5 मार्च के बीच होगा।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।