Thursday , 7 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » कोयला घोटाला : सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया

कोयला घोटाला : सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के संबंध में जारी अपनी जांच में हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने साथ ही मुंबई और ओडिशा में चार जगहों पर छापेमारी भी की।

जांच एजेंसी ने हिडाल्को इंडस्ट्रीज के खिलाफ 1994 में आवंटित तालबिरा-1 कोयला खदान पर चल रही जांच में धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एक सीबीआई अधिकारी ने कहा, “जांच एजेंसी के दल ने कंपनी के चार दफ्तरों पर भी छापा मारा है। इनमें से एक दफ्तर मुंबई में स्थित है जबकि तीन ओडिशा में।”

उन्होंने कहा, “छापेमारी के दौरान कुछ ऐसे भी दस्तावेज हाथ लगे हैं जो दोषी ठहराने में अहम साबित होंगे।”

अधिकारी ने कहा, “आरोप है कि मौजूदा बिजली संयंत्र के लिए कोयले का अनधिकृत तरीके से इस्तेमाल किया गया, जबकि खदान का आवंटन नए बिजली संयंत्र की क्षमता के विस्तार के लिए किया गया था। इसके अलावा खदान खोलने की अनुमति के बिना खनन शुरू कर दिया गया था।”

अधिकारी ने कहा, “सरकारी कर्मचारियों ने अनधिकृत इस्तेमाल की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई न कर कोयला खदान के आवंटन में मदद की।”

इससे पहले सीबीआई कोयला आवंटन मामलों में 37 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है।

कोयला घोटाला : सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के संबंध में जारी अपनी जांच में हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कथित कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले के संबंध में जारी अपनी जांच में हिंडाल्को कंपनी के खिलाफ Rating:
scroll to top