लैंमर को हाल ही में नेवादा के वेश्यालय में बेहोशी की हालत में पाया गया था और अस्पताल में भर्ती किए जाने के तीन दिन बाद तक उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी।
गंभीर स्थिति बने रहने के दौरान उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा और उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बदं कर दिया।
‘वेराइटी डॉट कॉम’ वेबसाइट के अनुसार स्थिति पर नजर बनाने वाले करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।
पूर्व एनबीए खिलाड़ी की हालत अब स्थिर है और वह बात भी कर रहे हैं।
चीन में खिलाड़ी के प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी भेजीं।
लैमर की पूर्व पत्नी खोल कार्दिशिया के एक सूत्र ने बताया, “लैमर होश में हैं और उन्होंने ख्लोए से बात भी की, लेकिन उनकी स्थिति पर अब भी नजर रखी जा रही है।”
ईएसपीएन के अनुसार लैमर को अब सांस लेने के लिए श्वास नली की जरूरत नहीं है और वह ब्रीथिंग मास्क पहने हुए हैं।
लैमर की पूर्व पत्नी मंगलवार से ही उनके साथ हैं और उनके बच्चे, माता-पिता भी उनके साथ अस्पताल में हैं।
एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को ने काउंटी शैरिफ के कार्यालय ने इस बात को स्पष्ट किया कि लैमर ने ‘यौन इच्छा बढ़ाने वाली दवा की 10 गोलियों’ के साथ कोकीन का सेवन भी किया था।
अधिकारियों ने कहा कि उनके मुंह और नाक से खून के साथ सफेद रंग का पदार्थ भी बाहर निकल रहा था।
लैमर 14 साल तक नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े रहने के बाद साल 2013 में एनबीए से अलग हुए थे।