साउ पाउलो (ब्राजील), 15 जून (आईएएनएस)। ब्राजील ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में यहां बोलिविया के खिलाफ 3-0 से आसान जीत दर्ज की।
इस मैच में फारवर्ड खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे हाफ में दो बेहतरीन गोल किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोरुम्बी स्टेडियम में हुए इस मैच में कोटिन्हो के अलावा एक गोल एवर्टन सोआरेस ने दागा।
मैच जीतने के बाद बावजूद ब्राजील की टीम का खेल पहले हाफ में औसत दर्जे का रहा। मैच के शुरुआत से ही मेजबान टीम को अटैक करने में कठिनाईयों को सामना करना पड़ा।
मेजबान टीम ने हालांकि, गेंद पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और उसे दूसरे हाफ में सफलता भी मिली।
मैच के 50वें मिनट में बोलिविया के खिलाड़ी एंड्रियन जूसिनो ने ब्राजील के र्चिालिसन को 18 गज के बॉक्स में गिरा दिया। कोटिन्हो ने पेनाल्टी को गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।
इसके तीन मिनट बाद, मेजबान टीम ने एक और अटैक किया। इस बार भी कोटिन्हो को मौका मिला और उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले एवर्टन ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।