साओ पाउलो, 29 जून (आईएएनएस)। ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच डुंगा ने कहा है कि कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद उनकी टीम आत्ममंथन करेगी।
डुंगा के मुताबिक उनकी टीम के पास 2018 विश्व कप क्वालीफायर्स से पहले इस हार पर विचार करने का काफी समय है।
ब्राजील को चिली में जारी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पराग्वे के हाथों हार मिली।
डुंगा ने कहा, “हम क्वालीफायर्स के लिहाज से इस हार से सबक लेंगे। हम अपना स्वाभाव नहीं भूलेंगे और हार के कारणों पर मंथन करते हुए सुधार करेंगे।”
विश्व कप के लिए दक्षिण अमेरिका में क्वालीफायर्स का दौर अक्टूबर में शुरू होगा। इसके लिए 25 जुलाई को ड्रॉ निकाला जाना है। क्वालीफाईंग मुकाबले 25 महीने चलेंगे।