रियो डी जनेरियो, 17 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल टीम को कोच डुंगा ने संभावना जताई है कि इस साल होने वाले कोपा अमेरिका कप के लिए ब्राजीलियाई टीम में अनुभवी रोबिन्हो और फ्रेड को शामिल किया जा सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रोबिन्हो को फीफा विश्व कप-2014 के लिए ब्राजीलियाई टीम में जगह नहीं दी गई थी। इसके बाद बीते साल अक्टूबर में बीजिंग में अर्जेटीना के खिलाफ दोस्ताना मैच के लिए उन्हें टीम में वापस बुलाया गया। ब्राजील यह मैच 2-0 से जीतने में कामयाब रहा।
रोबिन्हो को इसी महीने में फ्रांस और चिली के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए भी 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर फ्रेड भी जर्मनी के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से ब्राजील के लिए नहीं खेले हैं। फ्रेड ने उस मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी हालांकि बाद में उन्होंने इस फैसले को वापस ले लिया।
कोपा अमेरिक कप चिली में 11 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाना है।