रैंकागुआ (चिली), 20 जून (आईएएनएस)। इक्वाडोर की फुटबाल टीम ने कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के एक मैच में मेक्सिको को 2-1 से हराकर नॉकऑउट वर्ग में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है।
टूर्नामेंट में शुक्रवार को इक्वाडोर की ओर से इस इस मैच में मिलर बोलानोस और इनर वालेंसिया ने एक-एक गोल दागे। इक्वाडोर की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। इससे पहले उसे मेजबान चिली और बोलिविया से हार का सामना करना पड़ा था।
कोपा अमेरिका में भी पिछले 11 सालों में इक्वाडोर की यह पहली जीत है। दूसरी ओर, मेक्सिको दो ड्रा और एक हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।
मैच में मेक्सिको की ओर से एकमात्र गोल रॉल जिमेन्ज ने दूसरे हाफ में 64वें मिनट में मिले पेनाल्टी पर दागा। इससे पूर्व, इक्वाडोर को पहली बढ़त 26वें मिनट में बोलानोस ने दिलाई। दूसरा गोल वालेंसिया ने 57वें मिनट में दागा।