बार्सिलोना, 10 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक ने क्लब के साथ अपने भविष्य की तमाम आशंकाओं को खत्म करते हुए अपना अनुबंध जून-2017 तक बढ़ा लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार हाल में खत्म हुए सत्र में बार्सिलोना को ला लीगा, कोपा डेल रे और चैम्पियंस लीग सहित तीन खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले एनरिक का क्लब के साथ मौजूदा करार जून-2016 में खत्म हो रहा था।
बार्सिलोना ने मंगलवार को एनरिक से अनुबंध बढ़ाने संबंधी घोषणा की।
एनरिक ने हाल में युवेंतस को 3-1 से हराकर बार्सिलोना द्वारा जीते गए चैम्पियंस लीग खिताब के तत्काल बाद करार संबंधी सवाल पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उनके भविष्य को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जाने लगी।
हाल में क्लब के डिफेंडर जोर्डी एल्बा और फॉरवर्ड खिलाड़ी प्रेडो रोड्रिगेज ने भी क्लब के साथ करार बढ़ाने का फैसला किया। इस बीच बार्सिलोना ने रविवार रात सेविला के एलेक्स विडाल से करीब 2 करोड़ डॉलर में अनुबंध करने की भी पुष्टि की।