कोच्चि, 21 अगस्त (आईएएनएस)। केरल में बाढ़ के पानी के तेजी से घटने के साथ, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को 12 दिनों तक बंद रखने के बाद 26 अगस्त को खोल दिया जाएगा।
हवाईअड्डा प्रशासन परिसर के संचालन क्षेत्र में सफाई अभियान में लगा हुआ है। यह क्षेत्र बाढ़ के पानी से डूब गया था।
बड़े बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पेरियार और इसकी सहायक नदियों का पानी हवाईअड्डे में प्रवेश करने से परिसर की एक तरफ की दीवार ढह गई थी, जिससे पूरा परिसर एक नदी में तब्दील हो गया था।
हवाईअड्डे को नौ अगस्त को पहली बार कुछ घंटों के लिए बंद किया गया था और फिर 15 अगस्त को फिर से बंद कर दिया गया था।
कोचीन हवाईअड्डे के जरिए वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान एक करोड़ यात्रियों की आवाजाही हुई थी।