किंशासा, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। कोंगो की राजधानी किंशासा में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भारी झड़प में 17 लोगों की मौत हो गई जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गृह मंत्रालय एवारिस्ट बोशाब के हवाले से बताया कि कई बैंकों को जला दिया गया है।
पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। ये प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति जोसेफ कबिला के खिलाफ प्रदर्शनकर कर रहे थे।
राजधानी के कई क्षेत्रों से भारी मात्रा में धुआं उड़ते हुए देखा जा सकता था। कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की।
गलियों में जले हुए टायर देखे जा सकते थे। कई सड़कों पर आवाजाही अवरुद्ध कर दी गई।