नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। देश के अग्रणी फैशन डिजाइनरों का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा, उनके साधारण कपड़े, साधारण चप्पल भले ही फैशनेबल न हों, लेकिन उनका यही रूप भारत के आम आदमी की छवि का प्रतिनिधित्व करता है।
नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)। देश के अग्रणी फैशन डिजाइनरों का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वेशभूषा, उनके साधारण कपड़े, साधारण चप्पल भले ही फैशनेबल न हों, लेकिन उनका यही रूप भारत के आम आदमी की छवि का प्रतिनिधित्व करता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
राजधानी के डिजाइनरों से आईएएनएस ने जानना चाहा कि जाड़े में मफलर लपेटने की चर्चित शैली के कारण ‘मफलर मैन’ कहे जाने वाले दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री को क्या अपने पहनावे और फैशन को सुधारने की जरूरत है? इस पर ज्यादातर का जवाब था ‘वह जैसे हैं, वैसे ही ठीक हैं और पहनावे के बजाए उन्हें चुनाव पूर्व किए गए अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’
बिहार से ताल्लुक रखने वाले भागलपुरी सिल्क का काम करने वाले सामंत चौहान केजरीवाल के मुरीद हैं और उनका फैशन भी उन्हें पसंद है।
चौहान ने आईएएनएस से कहा, “वह अपने पहनावे से आम आदमी की छवि पेश करते हैं। ढीली कमीज, मफलर जैसी पोशाक ही तो आम आदमी का पहनावा है। उन्हें अपने पहनावे में बदलाव नहीं करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि यदि वह पहनावे में औपचारिक पोशाक वाला पुट जोड़ना चाहते हैं तो वेस्टकोट या नेहरू जैकेट उपयुक्त होगा।
डिजाइनर किरण उत्तम घोष का मानना है कि उनके पहनावे के कारण ही वह आम जनता से करीब से जुड़ पाते हैं। उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से केजरीवाल का पहनावा सही है। उनकी शैली काम के लिए, औपचारिक मौकों के लिए, व्यक्तिगत रूप से जिन लोगों तक वह पहुंच बनाना चाहते हैं, उनसे जुड़ने के लिए उपयुक्त है। उन्हें पहनावा नहीं बदलना चाहिए बल्कि बेहतर सरकार बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
एक अन्य डिजाइनर वरीजा बजाज का कहना है कि मुख्यमंत्री होने के नाते उनके पास कपड़े से ज्यादा महत्वपूर्ण दूसरे मुद्दे होंगे। उन्हें लगता है कि केजरीवाल अपनी शैली से नए फैशन का चलन शुरू कर सकते हैं।