Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » कैरेबियाई बल्लेबाज दिमाग से खेलना शुरू करें : होल्डिंग

कैरेबियाई बल्लेबाज दिमाग से खेलना शुरू करें : होल्डिंग

पर्थ, 7 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में माने जाने वाले दिग्गज माइकल होल्डिंग ने शनिवार को कैरेबियाई बल्लेबाजों से दिमाग से खेलना शुरू करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि कैरेबियाई टीम शुक्रवार को वाका स्टेडियम में हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में भारत से चार विकेट से हार गई।

होल्डिंग ने सलामी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के शॉट खेलने के तरीके की भी आलोचना की। गेल भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की बाउंसर गेंद को हुक करने के प्रयास में लपक लिए गए थे।

वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ ने होल्डिंग के हवाले से कहा, “वह (समी) अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। उस पर आप पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे, जो कारगर साबित नहीं हुआ। आपको फिर से बाउंसर मिलती है और आप फिर से वही शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। क्या हो रहा है उस पर कुछ दिमाग तो लगाइए।”

होल्डिंग ने कहा, “गेल यदि 35 ओवर टिका रहता त निश्चित ही बड़ा स्कोर खड़ा करता, लेकिन वह आउट हो गया।”

होल्डिंग ने गेल के अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी गलत शॉट चयन का जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा, “ऐसा करने वाले वह अकेले नहीं थे। इस मैच में कई कैरेबियाई बल्लेबाजों को हमने लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना तरीके से शॉट खेलते देखा।”

कैरेबियाई बल्लेबाज दिमाग से खेलना शुरू करें : होल्डिंग Reviewed by on . पर्थ, 7 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में माने जाने वाले दिग्गज माइकल होल्डिंग ने शनिवार को कैरेबियाई बल्लेबाजों से दिमाग से खेलना शुरू करने की पर्थ, 7 मार्च (आईएएनएस)। दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में माने जाने वाले दिग्गज माइकल होल्डिंग ने शनिवार को कैरेबियाई बल्लेबाजों से दिमाग से खेलना शुरू करने की Rating:
scroll to top