पोर्ट-ऑ-प्रिंस/सैंटो डोमिंगो, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। कैरेबियाई द्वीप हैती और डोमिनिकन गणराज्य में चक्रवाती तूफान मैथ्यू से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हैती में पांच और डोमिनिकन गणराज्य में चार लोगों की मौत हो गई। इन दोनों देशों को प्रभावित करने वाले तूफान के कारण कम से कम 14,000 लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।
हैती के गृहमंत्री जोसेफ यानिक ने कहा कि मंगलवार को तूफान के प्रभाव से घर ढहने के कारण दो लोग मारे गए।
हैती के दक्षिणी पोर्ट सौलुट में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई। 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ द्वीप पर चौथी श्रेणी के तूफान ने सैकड़ों घरों को तबाह कर दिया।
आपदा रोकथाम के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रवक्ता डेनिस मैकक्लीन ने कहा कि हैती में तूफान के कारण अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी बहुत चिंतित है, जो अभी भी 2010 में आए भूकंप की तबाही से उबर रहा है।
तूफान मैथ्यू के कारण पूरे क्षेत्र में टेलीफोन और इंटरनेट सेवा बाधित हो गई है।