लंदन, 15 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) की नेता निकोला स्ट्रुजियन स्कॉटलैंड के संसद की शक्तियां बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
यह जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट से सामने आई।
यह कैमरन का स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री के साथ सात मई को हुए आम चुनाव के बाद पहली बैठक होगी, जिसमें कैमरन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है और एसएनपी ने स्कॉटलैंड की 59 में से 56 सीटें अपने नाम कर लीं।
बीबीसी के मुताबिक, निकोला ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के साथ गंभीर और संतोषजनक वार्ता की दिशा में देख रहे हैं और ब्रिटिश सरकार के साथ बातचीत में रचनात्मक तथा सहयोगात्मक रुख बनाए रखेंगी।
उन्होंने कहा, “लेकिन, मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले सप्ताह आम चुनाव के नतीजे और एसएनपी को मिला जबर्दस्त जनादेश का मतलब है कि यह सार्वजनिक खर्च हो या स्कॉटलैंड को शक्ति प्रदान करने की बाद वेस्टमिनिस्टर का स्कॉटलैंड को लेकर रुख पहले की तरह नहीं चल सकता।”
इधर, कैमरन ने कहा कि वह ब्रिटेन तथा इसके अंदर स्कॉटलैंड के महत्वपूर्ण स्थानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए स्कॉटलैंड का दौरा करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, “इसका मतलब यह है कि हम स्कॉलैंड को विश्व में एक बेहद जवाबदेह और शक्तिशाली संसद बनाने के सर्वदलीय सहमति को लागू करने के अपने वादे पर बने हुए हैं।”