मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। आगामी फिल्म ‘कैबरे’ से बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रहे कौस्तव नारायण नियोगी को उनकी फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है।
नियोगी ने आईएएनएस को बताया, “मैं सेंसर बोर्ड को लेकर चिंतित नहीं हूं, क्योंकि जब मैं कहता हूं कि ‘बोल्ड’ तो इसका अश्लीलता से कोई लेना-देना नहीं होता है।”
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ‘कैबरे’ को यू/ए प्रमाणपत्र मिलेगा। फिल्म की संकल्पना काफी ‘बोल्ड’ व साहसिक है और मेरे लिए ‘कैबरे’ संगीत से सजी एक रूमानी-रोमांचक फिल्म है।”
पूजा भट्ट निर्मित फिल्म में ऋचा चड्ढा, गुलशन देवैया और पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत हैं।
नियोगी ने कहा, “श्रीसंत इस फिल्म में ‘गॉडफादर’ का किरदार निभा रहे हैं। वह इसमें महिला कलाकार के लिए एक भाई की तरह हैं। उनकी इस फिल्म में काफी मजेदार भूमिका है।”