लॉस एंजेलिस, 2 जून (आईएएनएस)। अभिनेता व हास्य कलाकार जिम कैरी ने हाल ही में हास्य कलाकार कैथी ग्रिफिन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नकली कटे सिर के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर उनके पक्ष में अपनी राय जाहिर की है।
लॉस एंजेलिस, 2 जून (आईएएनएस)। अभिनेता व हास्य कलाकार जिम कैरी ने हाल ही में हास्य कलाकार कैथी ग्रिफिन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नकली कटे सिर के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर उनके पक्ष में अपनी राय जाहिर की है।
ग्रिफिन ने फोटोशूट में ट्रंप का नकली कटा हुआ सिर अपने हाथ में पकड़ रखा है और चेहरा खून जैसे लाल रंग से सना हुआ है। बाद में उन्होंने माफी मांग ली।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के मुताबिक, कैरी ने यहां बुधवार को अपने शो ‘आई एम डाइंग अप हियर’ के प्रीमियर के दौरान कहा, “मुझे लगता है क्या होता है कि जब असामान्य समय में राजनीतिक चीजें होती हैं और हम डर का सामना कर रहे होते हैं तो कॉमिक्स इससे बचने का अंतिम जरिया होती है। हम उन्हें सच्चाई बताते हैं और इसमें से कुछ अच्छा उभर कर सामने आता है।”
कैरी ने कहा, “जहां तक कैरी ग्रिफिन की बात है तो वह कटा पैर भी पकड़ लें, मुझे नहीं मालूम या मजेदार है या नहीं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मजाक समस्या है। इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। अपने अस्तित्व को लेकर मत डरिए, यह सब बेकार बातें हैं।”