लंदन, 28 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड और वेल्स में कैटी नामक तूफान कहर मचा रहा है। इस दौरान 170 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं ने कई उड़ानों को मार्ग बदलने को मजबूर कर दिया है। कई प्रमुख पुल भी सोमवार को बंद रहे।
लंदन स्थित गेटविक हवाईअड्डे पर उतरने वाले 20 से अधिक विमानों को अन्य हवाईअड्डों पर उतारा गया है, जबकि लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे ने 60 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं।
मौसम कार्यालय ने लंदन और दक्षिण पूर्व इंग्लैंड और पूर्वी एवं दक्षिण पश्चिमी एवं दक्षिणी वेल्स के लिए अलग-अलग चेतावनी जारी की है।
तूफान के कारण 3800 प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति फिर से शुरू करने के लिए करीब 900 अभियंता लगाए गए हैं। दक्षिण पश्चिमी इलाके में भी एक हजार से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई है।
पर्यावरण एजेंसी ने बाढ़ की 23 चेतावनियां और तूफान के कारण नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 122 अलर्ट जारी किए हैं। रविवार रात से ही तूफान का कहर जारी है।
लंदन के अग्निशमन दस्ते ने कहा है कि तेज हवाओं के कारण उसे आग लगने की 110 से अधिक घटनाओं से निपटना पड़ा है।