नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कॉलेज क्रिकेट टीमों के लिए वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट-रेड बुल कैंपस क्रिकेट के आठवें संस्करण के लिए एनर्जी ड्रिंक कंपनी रेड बुल के साथ हाथ मिलाया है।
क्रिकेट टूर्नामेंट पहले ही भारत के 30 शहरों में शुरू हो चुका है और कॉलेज कैंपस में उभरते क्रिकेटरों की खोज करने और उनकी प्रतिभा को तराशने के लिए 3 फरवरी से सिटी क्वालीफायर्स की शुरूआत हो चुकी है।
रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 2019 के सिटी क्वालिफायर्स 3 फरवरी से 12 मार्च को भारत के 30 शहरों में हो रहे हैं। पश्चिम में मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, इंदौर, पुणे, नागपुर और गोवा, उत्तर में जालंधर, देहरादून, दिल्ली, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़, लखनऊ, मेरठ और धर्मशाला, दक्षिण में चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयंबटूर, कोचि, मैसूर और पूर्व में कोलकाता, रायपुर, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, पटना और जमशेदपुर में ये क्वालीफायर्स हो रहे हैं। इस संस्करण में दो नये शहर मेरठ और धर्मशाला भी जोड़े गये हैं, जो नॉर्थ जोन का हिस्सा होंगे।
राजस्थान रॉयल्स और रेड बुल के बीच यह विशेष साझेदारी भारत के सबसे बड़े क्रिकेट टैलेंट हंट में से एक की शुरूआत करेगी क्योंकि राजस्थान रॉयल्स इस वर्ष टूर्नामेंट के दौरान और आरबीसीसी नेशनल फाइनल में युवा प्रतिभाओं की तलाश करेगी।
राजस्थान रॉयल्स की एक टीम उन प्रमुख खिलाड़ियों को बारीकी से मॉनिटर करेगी, जो प्रभावशाली प्रदर्शन करेंगे। कुछ चुने हुए खिलाड़ियों को आईपीएल की नीलामी में चुने जाने की संभावना के साथ-साथ टीम द्वारा आयोजित ट्रायल का हिस्सा बनने का शानदार अवसर मिलेगा।
रेड बुल कैंपस क्रिकेट 2019 के साथ साझेदारी पर राजस्थान रॉयल्स के लीड ओनर मनोज बदाले ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स रेड बुल कैंपस क्रिकेट के साथ जुड़कर खुश है। यह निस्संदेह एक प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो भारत और दुनिया भर में उभरते क्रिकेटरों को एक मंच देता है। हमने जमीनी स्तर पर की गई अपनी पहल के माध्यम से भारत में अपार क्रिकेट क्षमता देखी है और हम इस इकोसिस्टम को पोषित करने के लिए वह सब कुछ करना चाहते हैं जो हम कर सकते हैं।”
रेड बुल कैम्पस क्रिकेट के सितारों जैसे केएल राहुल, करूण नायर, शार्दुल ठाकुर और निरोशन डिकवेला ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। मनन वोहरा, सिद्धेश लाड, हिमांशु राणा, अभिमन्यु इस्वरन, अनुकूल रॉय, ऋतुराज गायकवाड़, रिकी भुई को भी रेड बुल कैम्पस क्रिकेट से लाभ हुआ और उन्हें आईपीएल करार मिला है।