Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 केसीआर के खिलाफ मामले दर्ज, तेदेपा की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग (राउंडअप) | dharmpath.com

Wednesday , 8 January 2025

Home » भारत » केसीआर के खिलाफ मामले दर्ज, तेदेपा की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग (राउंडअप)

केसीआर के खिलाफ मामले दर्ज, तेदेपा की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग (राउंडअप)

हैदराबाद/विजयवाड़ा/गुंटूर, 8 जून (आईएएनएस)। नोट के बदले वोट कांड में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कथित टेलीफोन बातचीत की टेप सार्वजनिक होने के एक दिन बाद दक्षिण भारत के दो तेलुगू राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लेकर टकराव बढ़ता दिखा। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई।

तेलंगाना सरकार पर नायडू का फोन टेप करने का आरोप लगाते हुए तेदेपा सरकार ने इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष ले जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार संयुक्त राजधानी हैदराबाद की पुलिस के रवैए की शिकायत भी केंद्र से करेगी।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए नायडू को सम्मन भेजने की खबरों के बीच दोनों राज्यों में तनाव साफ झलक रहा है। इस विवाद से तेदेपा सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह दब गया। इस अवसर पर सोमवार को गुंटूर में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में नायडू और अन्य नेताओं ने टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस को निशाना बनाया।

दोनों राज्यों के संयुक्त राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हा मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वे केंद्र सरकार को ताजा घटनाक्रम से अवगत कराएंगे।

तेलंगाना सरकार पर आंध्र के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू की छवि खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए और इस मामले को आंध्र प्रदेश के लोगों पर हमला करार देते हुए तेदेपा के नेताओं ने चंद्रशेखर राव के खिलाफ राज्य के दर्जनों पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब एक ऑडियो टेप जारी हुआ है जिसमें तेलंगाना के मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन और चंद्रबाबू नायडू के बीच बातचीत है, जो कुछ चैनलों में प्रसारित किया गया।

तेदेपा नेताओं ने इस मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, वहां के एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों और कुछ टीवी चैनलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

राव के खिलाफ दर्ज शिकायतों में दावा किया गया है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार ने नायडू को झूठे मामले में फंसाने के लिए फर्जी ऑडियो टेप जारी की जिसे कुछ टीवी चैनलों ने प्रसारित किया है।

इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत साजिश तथा जालसाजी से जुड़े मामले दर्ज किए गए हैं।

आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्से में तेदेपा नेता और कार्यकर्ता टीआरएस के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए। उन्होंने केसीआर के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। चंद्रशेखर राव केसीआर के नाम से लोकप्रिय हैं।

आंध्र सरकार ने टेप में नायडू की आवाज होने से इंकार करते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी, संवैधानिक और राजनीतिक रूप से लड़ाई लड़ेगी।

तेलंगाना विधानसभा में तेदेपा सदस्य रेवनाथ रेड्डी को 31 मई को एसीबी ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए मनोनीत विधायक स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये के रिश्वत की पेशकश की।

एसीबी ने स्टीफन्सन की शिकायत पर जाल बिछाया था। इसने रेवनाथ के सहयोगियों सेबेस्टियन हैरी और उदय सिन्हा को भी गिरफ्तार किया है।

सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी एसीबी ने गिरफ्तार नेताओं से अन्य नेताओं की मिलीभगत और धन के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की।

केसीआर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के मामले पर टीआरएस ने कहा कि इस तरह की ओछी रणनीतियों से नायडू बच नहीं सकते।

के. तारकरामा राव ने कहा कि दो राज्यों के बीच टकराव बढ़ाकर नायडू अपनी भ्रष्टाचार की गतिधियों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य के पंचायती राज और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटीआर ने कहा कि इन ऑडियो टेप से तेलंगाना सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने नायडू को लाइव लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की चुनौती दी। वह तेदेपा और अन्य विपक्षी पार्टियों के विधायकों को टीआरएस का समर्थन करने के लिए पैसे का लालच देने के मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

उधर नायडू ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक बुलाई है।

इस बैठक में संभवत: मंत्रिमंडल फोन टेपिंग और नायडू और राज्य सरकार को ‘बदनाम’ करने के टीआरएस के प्रयासों पर एक निंदा प्रस्ताव पारित करेगा।

वहीं वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का फैसला लिया है। राष्ट्रपति से वह नायडू के खिलाफ जांच की मांग करेंगे।

केसीआर के खिलाफ मामले दर्ज, तेदेपा की केंद्र से हस्तक्षेप की मांग (राउंडअप) Reviewed by on . हैदराबाद/विजयवाड़ा/गुंटूर, 8 जून (आईएएनएस)। नोट के बदले वोट कांड में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कथित टेलीफोन बातचीत की टेप सार्वजन हैदराबाद/विजयवाड़ा/गुंटूर, 8 जून (आईएएनएस)। नोट के बदले वोट कांड में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ कथित टेलीफोन बातचीत की टेप सार्वजन Rating:
scroll to top