नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। करूर वैश्य बैंक (केवीबी) ने सेना कल्याण सीएसआर फंड में पांच करोड़ रुपये की राशि का योगदान दिया है।
बैंक की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिकी पहल के हिस्से के रूप में, हाल ही में नई दिल्ली में बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ पी आर शेषाद्रि द्वारा सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को राशि सौंपी गई।
शेषाद्रि ने सेना प्रमुख को बताया कि यह योगदान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और पूर्ण जीवन का नेतृत्व करते हैं, सेना के उत्कृष्ट योगदान के लिए बैंक की वास्तविक सराहना का एक चिन्ह था।
जनरल रावत ने बैंक को उसके भाव के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह राशि भारतीय सेना द्वारा पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और उनके बच्चों और आश्रितों के कल्याण के लिए शुरू की गई परियोजनाओं के समर्थन में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
करूर वैश्य बैंक शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवा, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में अपनी कॉपोर्रेट सामाजिक जिम्मेदारियों के हिस्से के रूप में कई पहलों का समर्थन कर रहा है।