लॉस एंजेलिस, 11 जुलाई (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर ने खुद की ब्यूटी वेबसाइट शुरू करने का ऐलान किया है। केली इस वेबसाइट के माध्यम से अपने सौंदर्य के नुस्खे साझा किया करेंगी।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, 17 वर्षीया केली ने फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि वह अपने सौंदर्य के सब राज और नुस्खों का खुलासा वेबसाइट ‘केलीजेनर डॉट कॉम’ में करेंगी।
केली ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट किया और लिखा, “अपने सौंदर्य राज ‘केलीजेनर डॉट कॉम’ पर आपसे साझा करने के लिए बेसब्र हूं। जल्द ही यह वेबसाइट लेकर आ रही हूं।”