नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को भारत रास आ गया है। वह सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए थे। जानकारी मिली है कि वह अब कुछ दिन और ठहरेंगे।
नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी को भारत रास आ गया है। वह सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए थे। जानकारी मिली है कि वह अब कुछ दिन और ठहरेंगे।
केरी को बुधवार की शाम अमेरिका लौट जाना था लेकिन वह कम से कम एक दिन और रुकना चाहते हैं।
मंगलवार को दूसरे भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं व्यापारिक वार्ता के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इससे पहले बुधवार को केरी ने यहां आईआईटी में एक बैठक को संबोधित किया।
उन्हें शीशगंज गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और एक हिंदू मंदिर भी जाना था लेकिन बुधवार की सुबह भारी बारिश के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया।