Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल : हत्या मामले को दबा रहे डीजीपी पर सरकार को भरोसा

केरल : हत्या मामले को दबा रहे डीजीपी पर सरकार को भरोसा

तिरुवनंतपुरम, 5 मार्च (आईएएनएस)। केरल सरकार ने एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले को छिपाने का आरोप झेल रहे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के.एस. बालासुब्रमण्यन पर गुरुवार को पूरा भरोसा जताया।

मुख्य सचेतक पी.सी जॉर्ज ने डीजीपी बालासुब्रमण्यन पर एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाया है। एक करोड़पति व्यवसायी ने इस सुरक्षाकर्मी की हत्या की थी।

केरल के गृह राज्यमंत्री रमेश चेन्नीथला ने संवाददाताओं को बताया, “डीजीपी पर हमें पूरा विश्वास है और उनकी उपलिब्धयां उनकी ईमानदारी के साक्ष्य हैं।”

चेन्नीथला ने कहा, “मुख्य सचेतक जॉर्ज जब भी साक्ष्य प्रस्तुत कर देंगे, हम उसकी जांच करेंगे। हमें नहीं लगता कि डीजीपी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्हें सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है।”

जॉर्ज ने सुबह संवाददाताओं को बताया कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने दो सीडी भी दिखाई, जिन्हें वह शुक्रवार को मुख्यमंत्री ओमन चांडी और चेन्नीथला को सौंपेंगे।

गौरतलब है कि पिछले महीने विवादास्पद करोड़पति व्यवसायी मोहम्मद निशम ने त्रिशुर के आलीशान विला परिसर में देर से दरवाजा खोलने पर सुरक्षाकर्मी की गुस्से में आकर पिटाई कर दी थी।

सुरक्षाकर्मी को पीटने के बाद निशम ने उसे अपनी लग्जरी कार से टक्कर मार दी।

गंभीर रूप से घायल हुए सुरक्षाकर्मी चंद्र बोस को अस्पताल ले जाया गया, जहां 16 फरवरी को उसकी मौत हो गई।

चेन्नीथला ने कहा, “बहुत से लोग जो मीडिया में आ रहे हैं, जरूरी नहीं वे सच बोलते हों।”

केरल विधानसभा का बजट सत्र यहां शुक्रवार से शुरू हो रहा है और जॉर्ज जिन सबूतों को पेश करने वाले हैं। यकीनन उससे आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति गर्म होगी।

केरल : हत्या मामले को दबा रहे डीजीपी पर सरकार को भरोसा Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 5 मार्च (आईएएनएस)। केरल सरकार ने एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले को छिपाने का आरोप झेल रहे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के.एस. बालासुब्रमण्यन पर गुर तिरुवनंतपुरम, 5 मार्च (आईएएनएस)। केरल सरकार ने एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले को छिपाने का आरोप झेल रहे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के.एस. बालासुब्रमण्यन पर गुर Rating:
scroll to top