तिरुवनन्तपुरम, 18 अगस्त (आईएएनएस)। केरल के वित्त मंत्री थॉमस इस्साक ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार के पांच साल के कार्यकाल के लिए सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
आईटी एट स्कूल परियोजना को इस कार्यक्रम की देखरेख के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईटी एट स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत 2001 में केरल के स्कूलों में संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
आईटी एट स्कूल के कार्यकारी निदेशक के.अनवर सादात ने आईएएनएस को बताया कि इस कार्यक्रम के दो हिस्से हैं।
सादात ने कहा, “एक भाग में आठवीं से 12वीं तक सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में करीब 60,000 हाईटेक कक्षाओं की स्थापना शामिल है। दूसरा भाग 1,000 स्कूलों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों तक उठाने पर केंद्रित है।”
प्रोफेसर से मंत्री बने थॉमस इस्साक ने इन दो कार्यक्रमों के पहले वर्ष के लिए 450 करोड़ रुपये तय किए हैं।