Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल विधानसभा में हंगामे की पुलिस जांच शुरू

केरल विधानसभा में हंगामे की पुलिस जांच शुरू

तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (आईएएनएस)। केरल पुलिस ने रविवार को विधानसभा का निरीक्षण किया और शुक्रवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ से संबंधित वीडियो रिकार्डिग सहित सबूत जुटाए। हंगामे में विधानसभा अध्यक्ष की पीठ को भी क्षति पहुंचाई गई। अधिकारियों ने पांच लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान व्यक्त किया है।

शनिवार को केरल विधानसभा के सचिव ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को शुक्रवार को हुए हंगामे और इससे बड़े पैमाने पर हुई संपत्ति क्षति के संबंध में लिखित शिकायत सौंपी।

नाराज वामपंथी विधायक कथित रिश्वत मामले के आरोपी वित्तमंत्री के. एम. मणि से इस्तीफे की मांग कर रहे थे और राज्य का बजट पेश करने नहीं देना चाह रहे थे। नाराज विधायक तब भड़क उठे जब मंत्री ने 2015-16 का बजट पेश करना शुरू कर दिया।

हंगामा तब अधिक उग्र हो गया, जब विपक्षी वामपंथियों ने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी उखाड़ कर फेंक दी और पीठासीन अधिकारी के डेस्क के इलेक्ट्रानिक उपकरण- कंप्यूटर, कीबोर्ड और माइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम शहर पुलिस आयुक्त को मामले की जांच करने का आदेश दिया। जांच रपट सहायक पुलिस आयुक्त (संग्रहालय) को सौंपी जाएगी।

रविवार को केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस अपना काम करेगी।

इस बीच वामपंथी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष एन. सकतन को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों ने विपक्षी वामपंथ से संबंध रखने वाले छह महिला विधायकों को शारीरिक चोट पहुंचाई और गालियां दी।

रविवार को राज्यपाल पी. सतशिवम ने विधानसभा में जो कुछ हुआ उसपर गहरा क्षोभ जताया।

शनिवार को वामपंदलों ने राज्यव्यापी बंद का आयोजन किया।

केरल विधानसभा में हंगामे की पुलिस जांच शुरू Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (आईएएनएस)। केरल पुलिस ने रविवार को विधानसभा का निरीक्षण किया और शुक्रवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ से संबंधित वीडियो रिकार्डिग सहित सबूत तिरुवनंतपुरम, 15 मार्च (आईएएनएस)। केरल पुलिस ने रविवार को विधानसभा का निरीक्षण किया और शुक्रवार को हुए हंगामे और तोड़फोड़ से संबंधित वीडियो रिकार्डिग सहित सबूत Rating:
scroll to top