चेंगानूर (केरल), 31 मई (आईएएनएस)। केरल की चेंगानूर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना शुरू हो गई।
निर्वाचन क्षेत्र में 228 प्रवासी मतदाताओं के अलावा कुल 76.25 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था।
माकपा विधायक के.के रामचंद्रन नायर का जनवरी में निधन होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुए थे।
माकपा ने इस सीट के अलाप्पुझा के जिला पार्टी सचिव साजी चेरियन और कांग्रेस ने डी.विजयकुमार को चुनावी मैदान में उतारा था।
भाजपा की ओर से राज्य में पार्टी के पूर्व प्रमुख पी.एस.श्रीधरन पिल्लई ने उपचुनाव लड़ा।