Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 केरल : वाम मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल : वाम मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा

केरल : वाम मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा

तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (आईएएनएस)। दो सप्ताह से अधिक अवधि तक हुई चर्चा के बाद केरल में माकपा नीत लोकतांत्रिक वाम मोर्चा (एलडीएफ) के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर सोमवार को सहमति बन गई।

लोकतांत्रिक वाम मोर्चा के संयोजक वैकॉम विस्वन ने सीटों के बंटवारे के लिए हुई बैठक की अध्यक्षता की।

विस्वन ने संवाददाताओं से कहा कि माकपा 92, भाकपा 27, जनता दल (सेक्युलर) पांच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि केरल कांग्रेस और कांग्रेस-एस पार्टी एक -एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

घटक दलों के अलावा एलडीएफ के साथ मिलकर जो पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं, उनमें केरल कांग्रेस-लोकतांत्रिक चार, भारतीय राष्ट्रीय लीग(आईएनएल) तीन, जबकि केरल कांग्रेस-पिल्लै, कम्युनिस्ट मार्क्‍सवादी पार्टी(सीएमपी) और क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी(आरएसपी-एल) एक-एक सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

विस्वन ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची 30 मार्च को जारी कर दी जाएगी।

हालांकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि केरल कांग्रेस (सेक्युलर) के नेता और छह बार विधायक रह चुके पीसी जॉर्ज सीट बंटवारे के लिए आयोजित बैठक में नहीं दिखे। लेकिन उनकी पार्टी को भी एक सीट दी गई है।

जॉर्ज 2011 के विधानसभा चुनाव से पहले एलडीएफ छोड़कर यूडीएफ में चले गए थे। लेकिन पिछले साल उन्होंने यूडीएफ से नाता तोड़ लिया और एलडीएफ में आने का इंतजार कर रहे थे।

एलडीएफ ने माकपा नेता के.आर. गौरी के नेतृत्व वाली जेएसएस को एक भी सीट नहीं देने का फैसला किया है।

इस बार एलडीएफ में चार नई पार्टियां शामिल हुईं हैं। ये पार्टियां हैं केरल कांग्रेस मणि से अलग हुआ गुट, केरल कांग्रेस-लोकतांत्रिक, आरएसपी-एल और अरविंद कृष्णान के नेतृत्व वाली सीएमपी।

केरल कांग्रेस पिल्लै के इकलौते सदस्य के.बी. गणेश कुमार गत साल एलडीएफ में शामिल हो गए थे।

विदित हो कि 140 सदस्यीय केरल विधानसभा का चुनाव 16 मई को होगा।

केरल : वाम मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा Reviewed by on . तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (आईएएनएस)। दो सप्ताह से अधिक अवधि तक हुई चर्चा के बाद केरल में माकपा नीत लोकतांत्रिक वाम मोर्चा (एलडीएफ) के घटक दलों के बीच विधानसभा चुना तिरुवनंतपुरम, 28 मार्च (आईएएनएस)। दो सप्ताह से अधिक अवधि तक हुई चर्चा के बाद केरल में माकपा नीत लोकतांत्रिक वाम मोर्चा (एलडीएफ) के घटक दलों के बीच विधानसभा चुना Rating:
scroll to top