Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल : लाइट मेट्रो परियोजना को मंजूरी

केरल : लाइट मेट्रो परियोजना को मंजूरी

तिरुवनन्तपुरम, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोझिकोड और तिरुवनन्तपुरम में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को हरी झंडी दे दी है। इस प्रस्तावित मेट्रो परियोजना का क्रियान्वयन डीएमआरसी करेगी।

चांडी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि परियोजना से जुड़े सभी मुद्दे साफ हो गए हैं और राज्य सरकार अब मेट्रो परियोजना की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को एक ताजा पत्र लिखेगी।

चांडी ने कहा, “केंद्र सरकार को दिए पिछले पत्र में बातें साफ नहीं थी लेकिन अब कैबिनेट से भी प्रशासकीय मंजूरी मिलने के बाद सभी मुद्दे साफ हो गए हैं।”

इस मेट्रो परियोजना से व्यस्ततम राजधानी शहर तिरुवनन्तपुरम और कोझिकोड में यातायात दबाव कम होने की उम्मीद है।

डीएमआरसी के सलाहकार ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन इस परियोजना को देखेंगे और इसमें होने वाला 40-40 प्रतिशत खर्च केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साझा किया जाएगा और बाकी खर्च का भुगतान जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) से मिले ऋण द्वारा किया जाएगा।

सबसे पहले इन दो शहरों में मोनो रेल का सुझाव श्रीधरन ने दिया था और प्रारंभिक कागजी कार्य शुरू करने के बाद वित्तीय व्यवहार्यता के बारे में उठाए गए संदेहों के कारण इसे रद्द कर दिया गया।

श्रीधरन ने इसके पश्चात लाइट मेट्रो रेल का प्रस्ताव रखा और इस पर भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हुईं परंतु कई चर्चाओं तथा श्रीधरन के सुझाव का समर्थन करने वाली कई राजनीतिक पार्टियों के दबाव के बाद परियोजना को मंजूरी मिली।

केरल : लाइट मेट्रो परियोजना को मंजूरी Reviewed by on . तिरुवनन्तपुरम, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोझिकोड और तिरुवनन्तपुरम में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए दि तिरुवनन्तपुरम, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने कोझिकोड और तिरुवनन्तपुरम में लाइट मेट्रो परियोजना के लिए दि Rating:
scroll to top