तिरुवनंपुरम, 2 जून (आईएएनएस)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में पांच जून को प्रवेश करने की उपयुक्त परिस्थिति दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने केरल के कुछ हिस्से और लक्षद्वीप पर पांच जून के सुबह से छह जून के सुबह तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने पहले जारी किए गए अनुमान में कहा था कि मानसून 30 मई को प्रवेश करेगा और इसमें चार दिन आगे या पीछे की मॉडल त्रुटि हो सकती है। इसके मुताबिक, मानसून को तीन जून तक पहुंच जाना चाहिए।
इससे पहले के तीन वर्षो में मानसून जून के प्रथम सप्ताह में आया था, जबकि 2006 से 2011 तक मई के आखिरी सप्ताह में मानसून ने दस्तक दी थी।