तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल में हिंदू लोगों ने गुरुवार तड़के पारंपरिक नववर्ष विषु का स्वागत किया और मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
विषु को आने वाले साल के लिए सौभाग्य व अच्छी किस्मत के आगमन का प्रतीक माना जाता है और इस दिन केरल में सार्वजनिक अवकाश होता है।
सुबह में राजधानी तिरुवनंतपुरम स्थित सबरीमाला मंदिन, गुरुवयूर श्री कृष्णा मंदिर और पद्मनाभस्वामी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।
महिलाएं पारंपरिक कसुवु साड़ी(सुनहरी किनारी वाली सफेद साड़ी) और पुरुष धोती पहने नजर आए।
केरल की 3.34 करोड़ की आबादी में 1.82 करोड़ लोग हिंदू हैं।
विषु पर्व के अहम पहलुओं में से एक यह है कि घर के सभी लोग ‘विषुकनी दर्शन’ अनुष्ठान करते हैं, जिसमें घर के लोग सुबह में सबसे पहले अपने पसंदीदा देवी-देवता के दर्शन करते हैं।