तिरुवनंतपुरम, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। राज्य पुलिस के प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने गुरुवार को कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने कम मामले दर्ज किए।
बेहरा ने कहा, “इस बार इन की संख्या 347 रही, जबकि पिछली बार पुलिस ने 2016 विधानसभा चुनाव के दौरान 613 मामले दर्ज किए थे। ये सभी मामले नामांकन के दिन से लेकर मतदान के आखरी दिन 23 अप्रैल तक दर्ज हुए।”
केरल में 20 लोकसभा उम्मीदवारों के चुनाव के लिए तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।
उन्होंने आगे कहा, “सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था के कारण ही राज्य में इतना अधिक प्रतिशत तक मतदान हुआ।”
केरल में जहां वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 74.02 प्रतिशत तक मतदान हुआ था, वहीं इस बार यहां 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ।
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कन्नूर जिले में सबसे ज्यादा 79 मामले दर्ज किए, वहीं कोट्टायम जिले में सबसे कम 2 मामले दर्ज हुए।