तिरुवनंतपुरम, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। केरल में बुधवार को ट्रांसपोर्टरों, किसानों और मछुआरों की हड़ताल और बंद से आम जनजीवन प्रभावित है।
इन संगठनों की हड़ताल 12 घंटों बाद शाम छह बजे खत्म होगी। हड़ताल के कारण पूरे राज्य में दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे।
शहरी इलाकों में कुछ सार्वजनिक वाहन दिखाई दिए, जबकि ग्रामीण इलाकों में यातायात लगभग बंद ही रहा।
इन संगठनों के बंद के कारण बुधवार को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। अधिकतर निजी कार्यालय बंद रहे, जबकि सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति सामान्य से कम रही।
ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन ने यूनियन बीमा प्रीमियम तथा ईंधन मूल्यों में वृद्धि के विरोध स्वरूप यह बंद आयोजित की है।
बंद करने वाले संगठनों में किसान यूनियन भी शामिल है, जो नकदी फसलों, खासतौर से रबर के मूल्य में आई गिरावट को लेकर नाराज हैं।
केरल मत्स्य समन्वय समिति ने डॉ. मीनाकुमारी आयोग की रपट के विरोध में हड़ताल की है, जिसमें गहरी समुद्री जहाजों के प्रयोग की वकालत की गई है। मछुआरों का कहना है कि इससे उनका पारंपरिक पेशा बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगा।