तिरुवनंतपुरम, 14 फरवरी (आईएएनएस)। अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा केरल में जारी 35वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने अब तक का सबसे बेहतरीन आयोजन बताया है।
राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 31 जनवरी को उद्घाटन समारोह के साथ हुई और इसका समापन शनिवार को होना है।
आईओए के अध्यक्ष एन. रामाचंद्रन ने शनिवार को कहा, “हमारे लिए खिलाड़ियों का महत्व सर्वाधिक है और किसी भी एथलीट ने मौजूदा संस्करण के बारे में कोई शिकायत नहीं की। राष्ट्रीय खेलों का यह सबसे बेहतरीन आयोजन रहा और अन्य राज्यों को भी ‘केरल मॉडल’ का अनुसरण करना चाहिए।”
आईओए ने कहा कि इस आयोजन में कई विशिष्ट बातें रहीं, क्योंकि पहली बार राष्ट्रीय खेलों को सात शहरों में आयोजित किया गया। आईओए ने 35वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बनाए गए खेल गांव और दूसरी अन्य सुविधाओं की भी तारीफ की।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि यह सब कुछ एक अच्छी टीम भावना के साथ काम करने के कारण सफल हो सका।
चांडी के अनुसार, “आईओए ने यह खेल संचालित किए और हमने बतौर सहायक अपनी भूमिका निभाई। राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित ‘रन केरला रन’ कार्यक्रम से लेकर अब तक का सफर बहुत अच्छा रहा।”