Monday , 7 October 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » केरल में आईएस से संबंध के शक में 3 गिरफ्तार

केरल में आईएस से संबंध के शक में 3 गिरफ्तार

कन्नूर (केरल), 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर में बुधवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध कथित रूप से आईएस से जुड़े हैं। वे हाल ही में तुर्की से लौटे हैं।

नाम न छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि तीनों संदिग्ध अभी पुलिस हिरासत में हैं।

अधिकारी ने कहा, “उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं और उनके बारे में अन्य जानकारी नहीं है।”

इस बीच, पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश में हैं, जो संदिग्धों के साथ रह रहे थे।

पुलिस इन तीनों लोगों को एक स्थानीय अदालत में पेश करेगी और उनको रिमांड में लेने की मांग रखेगी।

यहां चकरकाल के रहने वाले पांचों संदिग्ध हाल में तुर्की से लौटे हैं।

केरल में आईएस से संबंध के शक में 3 गिरफ्तार Reviewed by on . कन्नूर (केरल), 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर में बुधवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया कन्नूर (केरल), 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। केरल के कन्नूर में बुधवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया Rating:
scroll to top